शाम तक गुजरात में दस्तक दे सकता है ताउते, मुंबई में टीकाकरण भी टला

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : ‘ताउते’ के आज गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की संभावना जताई जा रही  है। दक्षिणी राज्यों में कहर मचाने के बाद ताउते तूफान ने अब पश्चिम का रुख कर लिया है। बताया जा रहा है चक्रवात ताउते तेज होकर काफी गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ताउते अगले 24 घंटे में और तेज हो सकता है साथ ही यह गुजरात के तट की ओर पहुंच सकता है। गुजरात के सूरत में तूफान ने शहर को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। रविवार को यहां धूल भरी तेज आंधी आई थी।

ताउते की रफ़्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। गुजरात में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लाखों लोगों को तटीय इलाकों से शिफ्ट कर दिया गया है। NDRF, पुलिस एवं तटरक्षक बल की टीमों को तैनात कर दिया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों को इस चक्रवाती तूफान से पैदा होने वाली किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

आपको बता दें कल गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल बैठक की थी। बैठक में महाराष्ट्र, गुजरात के सीएम और दादर नागर हवेली, दमन और दीव के प्रशासक भी मौजूद थे। गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया था कि साइक्लोन में कोरोना से पीड़ित लोगों के ऊपर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े, इसपर खास तौर से ध्यान देना होगा।

Share This Article