भागलपुर बाईपास थाना क्षेत्र के खीरी बांध गांव के समीप अनियंत्रित हाईवे गाड़ी के चपेट में आने से शिक्षक उदय कुमार की मौत हो गई। उदय रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव का रहने वाला है।
हर दिन की तरह उदय अपने गांव से लोकनाथ उच्च विद्यालय जगदीशपुर पढ़ाने के लिए मोटरसाइकिल से आते जाते थे आज सुबह जब स्कूल जा रहे थे तो खिड़िबांघ के समीप हाइवा ने धक्का मार दिया जिससे उदय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घटना के बाद स्थानीय थाना ने उदय के परिजनों को सूचना दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटना घटित होती है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित है।