मोतिहारी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हवाई फायरिंग करते फरार हुए 4 अपराधी, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR  डेस्क। मोतिहारी के चिरैया में बेखौफ अपराधियों ने शिक्षक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना चिरैया थाना के ललबेगिया घाट चौक की है। बताया जा रहा है कि  शिक्षक राम बिनय सहनी नास्ता करने के बाद होटल से निकल कर खड़े थे। इसी दौरान दो बाइक पर सावर चार अपराधियों ने पहले होटल में नास्ता किया और फिर खोज करते हुए होटल के बाहर खडे राम बिनय सहनी पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे। राम बिनय सहनी के सिर और शरीर में चार गोलियां लगी है। वहीं प्रत्यक्षदर्शिी के अनुसार दस से बारह राउण्ड अपराधियों ने फायरिंग की है। गोलीबारी के तत्काल बाद स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक राम बिनय सहनी को मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में लाया गया।  जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

होटल में मौजूद ग्रामीण ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी होटल में पहुंचकर नास्ता करने के बाद राम बिनय सहनी की खोज किया जब उन्हें पता चला की राम बिनय सहनी चापाकल के पास खड़े है तो अपराधियों ने नजदीक से सिर में गोली मार दी। साथ ही अन्य अपराधी अंधाधुंध गोली चलाते हुए भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अपराधी मोतिहारी की ओर से आये थे और गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए ढाका की ओर फरार हो गए। वहीं मोतिहारी के निजी अस्पताल में पहुंचे मृतक शिक्षक राम बिनय सहनी के बड़े भाई लाल बाबू सहनी ने बताया कि छह भाईयों में राम बिनय सहनी चौथे स्थान पर था। जिसे पिछले कई महिनों से हत्या करने की धमकी मिल रही थी। इसे लेकर घर परिवार में हमेशा चर्चा भी किया करता था।  साथ ही जान की सुरक्षा को लेकर चिरैया थाना पुलिस से गुहार भी लगाया था। मृतक के भाई लाल बाबू सहनी ने बताया कि जब भी चिरैया में नये थानाध्यक्ष की पदस्थापना होती उनसे मिलकर जान की सुरक्षा की गुहार लगाया करता था। लेकिन पुलिस उसकी सुरक्षा नहीं कर सकी। हत्या की सूचना पर आस पड़ोस के ग्रामीण पहुंचकर प्रदर्शन किया है। साथ ही मोतिहारी ढाका मुख्य सड़क को जाम किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों के आक्रोश को शान्त कराने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। मौके पर पहुंचे सिकरहना ढाका के अनुमंडल पदाधिकारी इश्तेखार अहमद ने बताया कि पुलिस प्रशासन वैज्ञानिक तरीके के साथ साथ पारम्परिक

तरीके से अनुसंधान कर रही है। उन्होंने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी की हत्या बहुत बड़ी घटना है,जिसके अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा। मालूम हो कि राम बिनय सहनी 1994 बैच के शिक्षक थे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article