भागलपुर में शिक्षक अनशन पर, मां दुर्गा की पूजा के बीच उठाया जोरदार विरोध

Jyoti Sinha

भागलपुर पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम के बीच भागलपुर में भी मां दुर्गा की आराधना की शुरुआत हुई। लेकिन इस अवसर पर कुछ प्रारंभिक शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपने हक और अधिकारों के लिए अनशन पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध जताया।
शिक्षकों का आरोप है कि भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी लगातार शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे हैं। बिना किसी गलती के 15 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है .

वहीं कई शिक्षकों का वेतन कई महीनों से लंबित है। इससे शिक्षक वर्ग में रोष और असंतोष की लहर फैल गई है।
शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को आज ही नहीं माना गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस दौरान शिक्षक और शिक्षिकाएं मां दुर्गा की तस्वीर साथ लेकर अनशन पर बैठे यह संदेश देने के लिए कि उनका संघर्ष भी नारी शक्ति और न्याय के पक्ष में है।
शिक्षकों का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल अपने हक की लड़ाई लड़ना है और प्रशासन से न्याय की उम्मीद रखते हैं।इस अनशन के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है और अब जिले में शिक्षकों के मुद्दों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आने वाले दिनों में शिक्षक आंदोलन की दिशा और असर पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.

Share This Article