शिक्षक की गला रेती मिली लाश, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, रोकने आए 2 पुलिसकर्मियों का फोड़ा सिर, पुलिस ने की फायरिंग

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। जमुई में अपराधियों ने माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद लोगों का आक्रोशित फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीण और परिजन शिक्षक की लाश को सड़क पर रख कर बवाल काटने लगे। इसके बाद प्रदर्शन रोकने पुलिस पहुंची तो दो पुलिसकर्मियों का सिर फोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने बचाव में लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

घायल पुलिसकर्मी।

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
बहियार में गला रेती हुई लाश देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या की खबर सुनते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। पुलिस देर से पहुंची ग्रामीण भड़क गए और बवाल काटने लगे। इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी शव को कब्जे में लेने की कोशिश करने लगे। लेकिन परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस और परिजन के बीच बहस होने लगी, तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें 2 पुलिसकर्मियों का सिर फट गया।

बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया लेकिन ग्रामीण नहीं हटे तो पुलिस ने हवाई फायरिंग की। ग्रामीणों के अनुसार लाठीचार्ज के बाद भी मृत शिक्षक की पत्नी और दोनों बेटे उनकी लाश को पकड़ कर बेठे हुए थे। तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग किया, जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं। ग्रामीण संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मामला कंट्रोल करने पहुंचे SSB जवान
पुलिस के तमाम आश्वासन के बाद भी ग्रामीण प्रदर्शन खत्म नहीं किया और शव को जुगाड़ गाड़ी लादकर सिकंदरा मुख्य चौक की ओर जाने लगे। मामला बढ़ते देख SSB के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। जवान लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

हत्यारे की गिरफ्तारी मांग कर रहे हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है सिकंदरा थाना क्षेत्र में अपराध चरम पर है। एक सप्ताह पहले ही बिछवा गांव में एक महिला पुलिस के पति ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। घटना की सूचना मिलते ही DSP डॉ. राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जमुई SP ने सिकंदरा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

Share This Article