NEWSPR डेस्क। अररिया के समदा घाट में नदी पार करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। परमान नदी पार करने के दौरान युवक नदी में डूब गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगं ने युवक की तलाश की पर असफल रहे। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी गई और NDRF टीम को घटना स्थाल पर बुलाने की मांग की गई। लेकिन वह नहीं पहुंचे। जिससे गुस्साकर ग्रामीणों ने सड़क भी जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसाक युवक नदी तैर कर दूसरी तरफ जा रहा था। तभी वह पानी के तेज बहाव डूब गया। युवक की पहचान रामपुर पूर्वी वार्ड नं- 1 निवासी 17 वर्षीय मो. अजीम के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा NDRF की टीम को घटना स्थाल पर बुलाने की मांग की गई, लेकिन घटना के 6 घंटे बीत जाने के बाद भी टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में आक्रश फैल गया और ग्रामीणों ने अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग को बोची के पास जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बैरगाछी ओ.पी पुलिस ने लोगों को समाझाईश देकर शांत कराया और सड़क मार्ग को खुलवाया। बता दें कि इस वक्त एनडीआरएफ की टीम अररिया में मौजूद नहीं है, जिले में कोई अप्रिय घटना होने पर जिला प्रशासन के द्वारा NDRF को पूर्णिया से बुलाया जाता है।
अररिया से संवाददाता रविराज