तेजस्वी के बाद तेजप्रताप भी लापता: विधानसभा अध्यक्ष की बैठक में भी नहीं पहुंचे थे तेजप्रताप

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। सता पक्ष तेजस्वी के गायब होने पर सवाल तो पुछ ही रहा था, और जिस प्रकार से लालू के बड़े लाल यानी तेजप्रताप यादव भी बिहार की राजनीति से गायब हो गए हैं. उस से तो अब लगनें लगा हैं की सियासी खिच तान और बढनें वाली हैं. हलाकि तेजस्वी यादव आज आपने पिता से मिलने के लिए राची पहुचें हैं जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा हैं की तेजस्वी पिता के मिलनें के बाद बिहार की राजनिती में सक्रिय हो जाएगें. अभी तो यही सवल उठ रहा हैं की आखिर तेजप्रताप कहा हैं, क्यों की तेजप्रताप को 17 दिसंबर को विधान सभा अध्यक्ष के साथ समिति के सभापति के तौर पर बैठक में शामिल होना था। लेकिन समिति की पहली बैठक में वो खुद ही नहीं आये। समिति के बाकी सभी 11 सदस्य बैठक में पहुंचे थे।

आपको बतादें की विधान सभा में कुल 22 समितियां हैं जिनके सभापति और सदस्यों का मनोनयन हो चुका है। इसमें से 6 समितियों में सभापति के तौर पर राजद के नेता, सात समितियों में भाजपा के नेता, पांच समितियों में जदयू के नेता सभापति बने हैं. सभापति और सदस्यों के मनोनयन के बाद सभी की बारी-बारी से विधान सभा अध्यक्ष के साथ बैठक हुई. इसमें सभी समितियों के सदस्य और सभापति ने हिस्सा लिया, लेकिन तेजप्रताप नहीं पहुंचे।

Share This Article