एक्शन में तेज प्रताप! अचानक पहुंच गए सदर अस्पताल, सभी डॉक्टर थे नदारद, सीएम नीतीश पर बरस पड़े

Patna Desk
Tej Pratap Yadav

बिहार में कोरोना के मामले में कमी तो आ रही है लेकिन बिहार के स्वास्थय व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार हमलावर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ट्वीट के जरिए तो वहीं तेज प्रताप यादव क्षेत्र में घूम-घूमकर स्वास्थय व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं. अभी हाल ही में तेज प्रताप पटना के पीएमसीएच अस्पताल जा पहुंचे थे. ताजा मामला हाजीपुर सदर अस्पताल का है.

तेज प्रताप यादव पहुंत गए हाजीपुर जिले के सदर अस्पताल

महुआ विधायक के साथ तेज प्रताप यादव पहुंत गए हाजीपुर जिले के सदर अस्पताल में निरीक्षण करने. वहां अस्पताल की व्यवस्था को लेकर सरकार को जमकर खरी खोटी भी सुनाई. तेज प्रताप ने कहा कि, ‘नीतीश सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. इस अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. कोई डॉक्टर भी नजर नहीं आ रहा है, पूरी व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई नजर आ रही है.’

‘यहां गंदगी का अंबार लगा है’

बिहार के पुर्व स्वास्थय मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सदर अस्पताल के बारे में कहा- यहां गंदगी का अंबार लगा है और इमरजेंसी वार्ड के साथ प्रसव वार्ड में मरीजों के लिए जरूरी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं है.

कोरोना महामारी के दौर में भी सिविल सर्जन का कार्यालय अभी तक बंद

तेज प्रताप सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन कार्यालय पहुंच गए जहां सीएस कार्यालय में ताला लगा देख भड़क गए. तेज प्रताप ने नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी सिविल सर्जन का कार्यालय अभी तक बंद है और सरकार मूकदर्शक बनी है.

एंबुलेंस घोटाले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया

आपको बता दें कि तेज प्रताप काफी लंबे समय के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए निकले. इस दौरान उनके साथ महुआ विधायक मुकेश कुमार रौशन भी मौजूद थे. इस दौरान तेज प्रताप ने अस्पताल में किए जा रहे टीकाकरण को लेकर भी जानकारी मांगी हालांकि इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. पत्रकारों ने तेज प्रताप से सिवान में हुए एंबुलेंस घोटाले को लेकर सवाल भी किए गए जिस पर कुछ भी बोलने से तेज प्रताप ने इनकार कर दिया. और कहा कि वह सिर्फ हाजीपुर सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर बात करेंगे.

Share This Article