NEWS PR DESK- बिहार के पूर्व मंत्री और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव सोमवार की देर रात लगभग 2 बजे पटना के एक थाने में अचानक पहुंचे ।ब्लू टीशर्ट और ब्लैक हाफ पैंट में थाना पहुंचे ।
बताया जा रहा है कि एक पीड़ित ने अपने एक परिजन के लापता होने की सूचना दी।जिसकी गुहार सुन पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव कदमकुआं थाना दर रात पहुंच कदमकुआं थाने की पुलिस के साथ पीड़ित द्वारा बतलाए जगह पहुंचे ।
हालांकि इस दौरान लापता का कुछ पता नहीं चल पाया वही पुलिस उस लापता को जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया है।
दरअसल नालंदा जिले के गोंटू बिगहा पंचायत के मुखिया पति बिंदु यादव विगत 5 दिनो से लापता हैं।जिसका लोकेशन दिनकर गोलंबर के समीप किसी अपार्टमेंट का मिला था जिनकी सूचना पर तेज प्रताप यादव कदमकुआं थाना आधी रात को पहुंचे थे।