NEWSPR डेस्क। जगदानंद सिंह की नाराजगी के बाद तेज प्रताप यादव पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे। जिस तरीके से जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच विवाद चल रहा था, अब वह विवाद थमता हुआ दिख रहा है। आपको बता दे तेजप्रताप यादव अपनी बहन से राखी बंधवाने दिल्ली गये थे। उस दौरान तेजप्रताप यादव अपने पिता से मिलकर उनका हाल चाल जाना था। वो शुक्रवार को पटना लौटे हैं। वो शनिवार को पार्टी ऑफिस पहुंचे
जब वो पार्टी ऑफिस पहुंचे तो पार्टी कार्यालय के गेट पर सीकर लगा हुआ मिला। उनके बॉडीगार्ड ने उतर कर अंदर जाकर गेट खुलवाया तब जाकर पार्टी कार्यालय का गेट खुला। तेजप्रताप यादव के समर्थक जमकर उनके समर्थन में नारेबाजी की। वहां से तेजप्रताप सीधे अपने पिता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के चैंबर में घुस गये और बगल की कुर्सी पर बैठ गये। वहां उन्होंने अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। हालांकि बगल वाले चैंबर में जगदानंद सिंह मौजूद थे। तेजप्रताप यादव न ही उनसे मुलाकात की और न ही बातचीत की। अब देखना यह होगा कि क्या यह भी बात यहीं थम जाती है, या फिर एक नया विवाद खड़ा होगा।