तेज प्रताप ने अपनी ही पार्टी के MLC को बताया अय्याश, कहा- पैसे देकर लिया टिकट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे ने एक बार फिर से सियासी गर्मी बढ़ा दी है। तेजप्रताप ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने RJD के नवनिर्वाचित MLC पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जिसको मैंने आगे बढ़ाया वो आज मेरा फोन तक नहीं उठाता।

तेज प्रताप यादव ने पश्चिम चंपारण से राजद के नवनिर्वाचित MLC पर यह आरोप लगाया कि 50 लाख का बाथरूम बनवाने की एवज में पार्टी की तरफ से विधान परिषद चुनाव में टिकट दिया गया। तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के एमएलसी को अय्याश तक बता दिया और कहा कि पापी लोग बात तक नहीं सुनते हैं। तेजप्रताप ने कहा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग किया गया है।

उन्होंने एक नीजि टीवी चैलन से बात करते हुए पश्चिम चंपारण से नवनिर्वाचित एमएलसी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजद के नवनिर्वाचित एमएलसी सौरभ का मुंबई में बीयर बार है। इसके साथ ही राजद एमएलसी पर बिहार और झारखंड में भी अवैध संपत्ति कमाने का आरोप तेज प्रताप यादव ने लगाया।

उन्होंने कहा कि राजद के नवनिर्वाचित MLC से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने 50 लाख का बाथरूम कहां बनवाया है। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि पैसा कहां जाता है ये पूरी दुनिया जानती है। लालू यादव के बड़े बेटे यहीं नहीं रुके उन्होंने राजद के नवनिर्वाचित एमएलसी के खिलाफ CBI जांच करवाने की मांग तक कर डाली। उन्होंने पीएम मोदी और बिहार के सीएम से इस मामले में जांच करवाने की मांग की।

Share This Article