तेज प्रताप पहुंचे पीएमसीएच, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Rajan Singh

NEWSPR Desk, Patna : एक बार फिर सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और हसनपुर से वर्तमान विधायक तेजप्रताप यादव , सरकार द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लेने और मरीज़ों का हाल जानने पटना के सरकारी अस्पताल पहुंचे। बताते चलें कि सोमवार को तेजप्रताप PMCH अचानक पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना संक्रमितों के इलाज और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार बिलकुल फेल साबित हुई है, इस महामारी से निपटने में। लगातार संक्रमण बढ़ रहे है, सरकारी अस्पतालों में न तो बेडों को बढ़ाया जा रहा है न ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था ठीक है।

वही तेजस्वी यादव के सवाल पर तेजप्रताप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिताजी जी की तबियत खराब है। एक व्यक्ति उनके पास होना चाहिए इसमें जिसे जो लगे वो कहे। तेजप्रताप ने फिर एक बार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार इन आपदा से निपटने में बिलकुल फेल है। राजद के वर्चुअल मीटिंग में सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं को लालू की रसोई शुरू करने को कहा गया है। ये पूरे जिले में राजद के कार्यकर्ता और विधायकों की देखरेख में किया जा रहा है। वहीं तेजप्रताप ने कहा कि हम लगातार अस्पतालों का भर्मण करते रहेंगे। बीते दिन हमने गर्दनीबाग अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां की कुव्यवस्था सभी के सामने है, PPE किट फेंक दिया जाता है, जिस ऑक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत अस्पतालों में है वो कचड़े में फेंका हुआ है -तेजप्रताप ।

Share This Article