NEWSPR डेस्क। राजधानी में बीते कल बेरोजगारी महंगाई और अन्य कई मुद्दों को लेकर राजद युवा प्रकोष्ठ की ओर से विधानसभा घेराव मार्च का आयोजन किया था बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पटना के डाकबंगला चौराहे से युवा राजद कार्यकर्ता विधानसभा की ओर कुछ करना चाह रहे थे इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर भिड़ंत हुई थी और पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई राजद कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई थी चोट लगे कार्यकर्ताओं का इलाज पटना के पीएमसीएच के अलावा गार्डिनर अस्पताल में भी किया गया था.
हालाकी प्रारंभिक इलाज करने के बाद पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर स्थित गार्डिनर अस्पताल कई नेता अपने घर चले गए थे हालाकी कई गंभीर अवस्था में घायल हुए युवा राजद कार्यकर्ताओं का इलाज पटना के पीएमसीएच में भी किया जा रहा है और आज इन्ही घायल युवा राजद कार्यकर्ताओं का हालचाल लेने तेज प्रताप यादव पटना के पीएमसीएच पहुंचे.
बुधवार की सुबह पटना के पीएमसीएच पहुंचे राजद नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती घायल युवा राजद नेताओं का हालचाल जाना और इसके साथ ही पटना के पीएमसीएच में चल रहे हैं घायल युवा राजद नेताओं के इलाज के संबंधित जानकारी भी डॉक्टरों से ली है इस दौरान तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर राजद कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा पीटे जाने का गंभीर आरोप भी लगाया है।
गौरतलब हो कि मंगलवार को राजद युवा प्रकोष्ठ की ओर से पटना के जेपी गोलंबर से बिहार विधानसभा घेराव मार्च निकाला गया था और इसी दौरान पटना के डाकबंगला चौराहे पर राजद युवा कार्यकर्ताओं और पुलिस की जमकर घंटों नोकझोंक हुई थी.
युवा राजद कार्यकर्ताओं की ओर से चलाए गए पत्थर से कई पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई मीडिया कर्मियों को भी छोटे आई थी हालाकी इस घटना में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में भी कई युवा राजद कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें घायल युवा राजद कार्यकर्ताओं का हाल-चाल लेने राजद नेता तेज प्रताप यादव बुधवार की सुबह पटना के पीएमसीएच पहुंचे।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…