NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्रों की आवाज उठाने के लिए एक नया छात्र संगठन बनाया है। वो छात्र राजद के समानांतर काम करेगा। उन्होंने इसका नाम छात्र जनशक्ति परिषद दिया है। छात्रों के लिए इस संगठन की सक्रियता बिहार के बाहर अन्य राज्यों में भी रहेगी। तेजप्रताप ने इस संगठन का नया अध्यक्ष भी चुन लिया है। प्रशांत प्रताप को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप ने शिक्षक दिवस के दिन ही इस संगठन का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि छात्र राजद के बैठक को संबोधित करते हुए ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष को उन्होंने हिटलर करार दिया था। साथ ही ये भी कह दिया था कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं होती। उसी के बाद से जगदानंद सिंह राजद ऑफिस जाना छोड़ दिये थे। और जब वो ऑफिस गये तो वे गगन कुमार को छात्र रादज के नये प्रदेश अध्यक्ष बना दिये। उस वक्त तेजप्रताप के करीबी आकाश यादव ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे। माना जा रहा था कि जगदानंद सिंह का ये फैसला तेजप्रताप के लिये बड़ा झटका था। बाद में आकाश यादव पारस गुट वाले लोजपा में शामिल हो गये।
अब तेजप्रताप यादव ने नया संगठन बना लिया है। बताया जा रहा है कि तेजप्रताप ने इस संगठन के लिये लालू प्रसाद से भी आशीर्वाद लिया है। तेजप्रताप ने इसे राजद का ही अंग बताया है। शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य मुद्दे पर इसके जरिये आवाज उठाने की बात कही गयी है। यह संगठन उत्तर प्रदेश चुनाव में भी सक्रिय रहेगा। तेज प्रताप के अनुसार, इस संगठन का विस्तार गांव-गांव तक होगा। पटना विश्विद्यालय के कई छात्रों को इस संगठन में पदाधिकारी बनाया गया है।