NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपने पद से कल शाम इस्तीफा दे दिया। भ्रष्टाचार मामले में शामिल मेवालाल ने राजभवन को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद आज सुबह अपना बयान जारी किया जहां उन्होंने साफ़ तौर पर ये कहा की वो खुद के वजह से नीतीश कुमार की छवि खराब नहीं होने दे सकते।
मेवालाल के इस्तीफा पर विपक्ष पार्टियों के हमले तेज हो गए हैं। इन्ही सब के बीच तेज प्रताप यादव ने मजकिया अंदाज में अपने भाई तेजस्वी यादव की तारीफ की है और नीतीश सरकार की आलोचना की हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मजबूत विकेट को बैक टू पवैलियन कर दिया।
आपको बता दे की ये पहली बार नहीं हैं जब इन्होने मेवालाल के मंत्री पद पर सवाल खड़े किये हैं। भ्रष्टाचार घोटाले में शामिल मेवालाल की आड़ में इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला किया हैं।
बता दें कि मेवालाल चौधरी ने मंत्री पद की शपथ लेने के 72 घंटे के भीतर ही शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें शिक्षा मंत्री सिर्फ डेढ़ घंटे पहले बनाया गया था। इस्तीफा के बाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को शिक्षा पद का अतिरिक्त भार सौंपा गया हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें मेवालाल कृषि विश्व विद्यालय में कुलपति रहते हुए नौकरी में भारी घपले बाजी करने का आरोप है।