NEWSPR डेस्क। नीतीश कुमार के राष्ट्रपति के चेहरे के नाम पर तेज प्रताप ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले बिहार को सुधारें उसके बाद क्या हो सकता है नहीं बनेंगे वह बात की बात है। तेज प्रताप ने कहा कि बिहार बेरोजगार है, नौजवान को नौकरी नहीं मिलती है। पहले इन लोगों को पर ध्यान दें उसके बाद राष्ट्रपति बनते रहे।
वहीं लालू यादव के न्याय मार्च को लेकर बोला कि उनको लेकर हमारा न्याय मार्च निकलेगा। शिवानंद तिवारी के नाम पर कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर हत्या का आरोप है इसके बाद भी वह मुख्यमंत्री बने हुए हैं। हत्यारा राष्ट्रपति के योग्य नहीं हो सकता है उन पर हत्या का आरोप है। नीरज कुमार के लालू यादव पर रेलवे के आरोपों को लेकर कहा कि नीरज कुमार पर मामला खुलेगा और वह खुद जेल जाएंगे। नीतीश कुमार भी फंसे हुए है, हत्यारे हैं। नीरज कुमार की कोई हैसियत नहीं है। नीतीश कुमार के राज में सृजन घोटाला हुआ लेकिन सरकार उनके आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। क्योंकि उनकी सरकार है, जैसे ही सरकार जाएगी। उन पर आरोप जांच होगी। वहीं यूपी चुनाव पर भी कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार जाएगी।
पटना से रमन की रिपोर्ट