रांचीः तेज प्रताप यादव लगातार अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। उनके बयानों से पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती रहती हैं। बिहार विधानसभा का चुनाव अब बेहद नजदीक है, लिहाजा पार्टी ने उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि रांची में पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह को अब उन्होंने अपना अभिभावक बताया है।
बता दें आपको कि आज रांची के रिम्स के निदेशक के आवास पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद तेज प्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह को अपना अभिभावक बताया है। हालांकि इससे पहले जब पटना में उनसे रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आरजेडी एक समुंद्र है और इस समुद्र से अगर एक लोटा पानी कम हो जाता है तो इससे आरजेडी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि उन्होंने तब यह भी कहा था कि आरजेडी के वह कद्दावर नेता है और रघुवंश प्रसाद सिंह कहीं नहीं जाएंगे।
वहीं अब तेज प्रताप यादव पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह को यह बयान दिया है। जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं लालू प्रसाद यादव ने उन्हें यह एहतियातन बातें कही है कि वह अपने बयानों पर लगाम रखें। उनके बयानों से पार्टी को नुकसान हो सकता है। सूत्रों की माने तो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें कई टिप्स भी दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान परिवारिक बातचीत भी हुई है, तेज प्रताप यादव ने तबीयत के बारे में भी हालचाल जाना है। जानकारों का कहना है कि बिहार विधानसभा का चुनाव बेहद नजदीक है और ऐसे में तेज प्रताप यादव का पिता लालू प्रसाद यादव से मिलना और उसके बाद रघुवंश प्रसाद सिंह को अपना अभिभावक बताना कहीं ना कहीं लालू प्रसाद यादव की डांट का असर देखने को मिल रहा है।