NEWSPR डेस्क। भागलपुर गुवाहाटी से आनंद विहार जाने वाली 2057 तेजस राजधानी एक्सप्रेस एक बड़े रेल हादसे का शिकार हो गई. यह दुर्घटना गुवाहाटी, जमुनामुख और कानपुर के बीच उस समय हुई जब रेलवे ट्रैक पर हाथियों का झुंड आ गया. हाथियों को बचाने के प्रयास में ट्रेन की गति नियंत्रित की गई. इसी दौरान ट्रेन का एक लोको इंजन और सात कोच पटरी से उतर गए. यह ट्रेन गुवाहाटी से चलकर भागलपुर के रास्ते आनंद विहार तक जाती है.
जिसमें भागलपुर के यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है. हादसे की खबर मिलते ही भागलपुर रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की जानकारी और सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 8670725333 भी जारी किया गया है। वहीं राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और रेलवे अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट…