Bihar Election 2020 – नीतीश सरकार की विदाई का तेजस्वी यादव ने किया दिन मुकर्रर,जानिए कौन सी होगी वो तारीख

Sanjeev Shrivastava

 

NewsPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तारीख ज्यो ज्यो नज़दीक आती जा रही त्यों त्यों नेताओं के भाषण में आक्रमकता बढ़ती जा रही है। दलो के नेताओं द्वारा बयानबाजी का दौर अब व्यक्तिगत हमलो में तब्दील होता जा रहा है। इसी क्रम में राजद गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने रोहतास जिले के करगहर, सासाराम, नोखा, डेहरी और दिनारा में आयोजित चुनावी सभाओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि-किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और किसान विरोधी बिल राज्य में रद्द किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों के साथ नीतीश सरकार द्वारा किए गए भेद भाव को समाप्त करते हुए उन्हें समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगा ।

नीतीश की विदाई का तेजस्वी दिन किया मुकर्रर

गठबंधन के उम्मीदवारों खातिर वोटरों को उनके पक्ष में मतदान करने खातिर जनसभाओं के संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव लगातार सुशासन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इनके पास गिनाने के लिए अपने पंद्रह साल की कोई उपलब्धि नहीं है ।इसलिए नीतीश कुमार इतिहास पढ़ा रहे हैं । लेकिन जनता इनकी हकीकत जान चुकी है और इनकी विदाई तय हो चुकी है ।उन्होंने राजद और कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा हम नया बिहार बनाने का कार्य करेंगे जहां कोई भेद भाव किसी के साथ नहीं होगा।


साथ ही लगे हाथ तेजस्वी यादव ने भीड़ के सामने खुले मंच से नीतीश चचा और एनडीए की 15 साल की सरकार की विदाई की तारीख भी मुकर्रर करते हुए कहा कि 9 नवंबर को मेरा जन्म दिन है और उसी दिन लालूजी की रिहाई हो जाएगी और ठीक अगले दिन यानी 10 नवम्बर को नीतीश कुमार की विदाई हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर को तीन चरणों मे होने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मतदान के नतीजे घोषित किये जायेंगे।

 

Share This Article