News PR Live
आवाज जनता की

तेजस्वी का सरकार पर प्रहार, कहा क्या राष्ट्रपति शासन का डर है साहब

- Sponsored -

- Sponsored -

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सारी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां कर रही हैं। जिसको लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजधानी पटना में स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान नेते प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता त्रस्त है और सत्ताधरी दल रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था फिसड्डी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीति आयोग ने कहा है कि 15 साल में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था खराब हुई है।

पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अभी चुनाव कराने का उचित समय नहीं है। आखिर चुनाव कराने की इतनी जल्दबाजी क्या है? क्या राष्ट्रपति शासन का डर है? तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने तो जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। केन्द्र की रिपोर्ट से ही स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है। आशंका जताई कि अगले एक दो महीनों में कोरोना और भयावह रूप धारण करेगा। लोग परेशान हैं। ऐसे में चुनाव कराना सही नहीं होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

इस दौरान नेते प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में डाक्टर और मरीज का अनुपात देश में सबसे कम है। बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशिन और नर्सिंग स्टाफ के पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि यह बात मैं नहीं बोल रहा हूं, बल्कि केन्द्र सरकार की स्वीकारोक्ति है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा लोगों से अपील करते हुए राजद को एक बार फिर से मौका देने की बात कही। इस दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया कि सारे पदों पर योग्य लोगों की बहाली होगी। बेरोजगारी दूर हो जाएगी। आपको बता दें कि पटना में राजद के प्रदेश कार्यालय में हुई इस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रधान महासचिव आलोक मेहता भी मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.