NEWSPR डेस्क। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देने के बाद अब तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिहार के किसी भी मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी है.तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला.
विशेष पैकेज क्यों नहीं मिला. बिहार फिसड्डी राज्य क्यों है. इन सभी मुद्दों पर जिस जगह चाहे जहां चाहे वह बहस करें. विकास के मुद्दे पर बहस करें. हम जेपी नड्डा के साथ बहस करने के लिए तैयार है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि कमाई, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई असल मुद्दे है. कौन सी बातें कह रहे है कोई पता नहीं. वह रोजगार, कारखाने और महंगाई पर क्यों नहीं बोलते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम सुनहरे बिहार की बात करते हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. बाढ़ में 85 लाख आबादी प्रभावित हुई है उनको कोई मदद नहीं मिली है.
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री से सवाल नहीं करेगा तो कौन करेगा. पूरा देश जानता है कि नीतीश कुमार अवसरवादी है. नीतीश कुमार थक गए हैं ये बिहार की जनता बोल रही हैं. उन्होंने खुद स्वीकार्य किया हैं. राघोपुर के विकास पर तेजस्वी ने कहा हमारी सरकार थी तभी विकास हुआ.
तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि 10 नवंबर को आपके लिए कितना कठिन दिन रहेगा. उन्होंने कहा कि कोई कठिन दिन नहीं है जनता ने स्पष्ट बहुमत महागठबंधन को दे दिया है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. महागठबंधन की सरकार आ रही है. बिहार में एनडीए का पत्ता साफ हो रहा है.