दरभंगा में हुई डकैती को लेकर तेजस्वी देवी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा – “जवाब कौन देगा 30 साल पहले के सीएम या वर्तमान सीएम”

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के दरभंगा में इस साल की सबसे बड़ी लूट हुई है। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाज़ार स्थित जेवेलरी दूकान में दिन दहाड़े 8 से 10 अपराधियों ने 10 करोड़ की लूट की है। इस दिनदहाड़े डकैती के बाद बिहार सरकार और जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है। चौक चौराहों पर लोग इस घटना कि निंदा कर रहे हैं। सोशल मीडिया में भी CCTV फुटेज खूब वायरल हो रहा है।

इसी बीच राजद के नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, “महाजंगलराज का महाडरावना नजारा। दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए। चंद कदम दूर ही SP ऑफिस और BJP MLA का आवास है। जवाब कौन देगा 30 साल पहले के सीएम या वर्तमान सीएम? काश! महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते ?

आपको बता दे कि बीते दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की थी जहां उन्होंने बिहार में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता जताई दी। और कड़ी करवाई करने का भी आदेश दिया था। हालांकि इन चीजों का असर अभी तक बिहार में देखने को नहीं मिला है। सरकार लगातार बैठक कर रही है और अपराधी दिन दहाड़े लूट, डकैती, अपहरण जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

Share This Article