जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर उनकी आय से संबंधित सवाल उठाते हुए बड़ा हमला किया है। नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव की आय में होने वाले उतार-चढ़ाव को संदिग्ध बताते हुए इसे ‘इनकम घोटाला’ करार दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी की आय जब वे विधायक नहीं थे, तब अधिक थी और जब वे डिप्टी सीएम या नेता प्रतिपक्ष बने, तो उनकी आय कम हो गई।नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा लिए गए लोन और उनकी आय के बीच भारी असमानता का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 2015 में जब तेजस्वी यादव विधायक नहीं थे, तब उनकी सालाना आय 5 लाख थी, जबकि उन्होंने 1 करोड़ 13 लाख का लोन दिया। इसके बाद 2020 में उन्होंने 4 करोड़ से अधिक का लोन दिया, जबकि उनकी आय केवल 89 लाख थी। उन्होंने तेजस्वी यादव से उनके आय स्रोतों और व्यापारिक गतिविधियों के बारे में स्पष्ट करने की मांग की है।नीरज कुमार के इन आरोपों के पीछे यह सवाल उठाया गया है कि तेजस्वी यादव की आय इतनी तेजी से कैसे बढ़ी और उनके वित्तीय लेन-देन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।