शिक्षा मंत्री के इस्तीफे पर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा कि ये ड्रामा है, सिर्फ इस्तीफे से बात नहीं बनेगी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल के इस्तीफा के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. ट्विट करते हुए उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें आदेश दिया है की आपकी भ्रष्ट नीति, नियत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहे.

महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. वहीँ जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा की हमारे शिक्षा मंत्री ने तो इस्तीफ़ा दे दिया.

शुचिता के उच्च मापदंड का हमने पालन किया. लेकिन क्या अब तेजस्वी यादव भी अनुसरण करेंगे? इस्तीफ़ा देंगे? राबड़ी जी पे भी आरोप हैं. इस्तीफ़ा दे दे.

Share This Article