तेजस्वी के लेटर के बाद CM नीतीश का आश्वाशन, जातिगत जनगणना को लेकर जल्द बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष के 72 घंटे की अल्टीमेटम के बाद कल शाम ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। वहीं आज फिर राजद ने जातिगत जनगणना की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र सौंपा हैं।

पत्र में जनगणना को लेकर बिहार सरकार द्वारा निर्णय लेने और स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आश्वाशन मांगा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि यथाशीघ्र फिर से सर्वदलीय बैठक बुलाकर जातिगत गणना कराने का ऐलान किया जाएगा। इसे लेकर राजद का कहना है कि अगर इस आश्वासन के बाद भी सरकार इस पर शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लेती है तो हमारा संघर्ष जारी रहेगा। फिर इस पर सड़क पर आंदोलन होगा ही होगा।

बता दें कि जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी अड़ी है कि वह इसे नहीं करने देगी। वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि बिहार में जातीय जनगणना होकर रहेगी। विपक्ष भी उनके साथ है। कल ही तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री अपनी स्थिति को स्पष्ट कीजिए। आप जातीय जनगणना कराएंगे कि नहीं कराएंगे और कराएंगे तो कब कराएं। जिसके बाद मुलाकात हुई और अब पत्र सौंपा गया है।

Share This Article