NEWSPR DESK- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है। सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है।
तेजस्वी ने कहा कि पहले तो भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कोरोना को मानने को ही तैयार नहीं थी। जब माना तो नमस्ते ट्रंप, एमपी में सरकार बना ताली-थाली बजवा और दीया-बत्ती जलवा रही थी।
उन्होंने कहा कि और जब मामले बढ़े तो गेंद राज्यों के पाले में फेंक दिया। कहा कि जब केंद्र सरकार का कोई दायित्व ही नहीं है, तो सरकार है किसलिए? चुनाव प्रचार के लिए? तेजस्वी ने पूछा कि कोरोना संकट को एक साल बीत गया पर केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ने अब तक क्या ठोस कार्य किया?