सरकार पर बमके तेजस्वी ने कहा सौ-डेढ़ सौ लाशें गिनने के बाद ही सोते हैं नीतीश कुमार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबार फिर नीतीश कुमार और NDA सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार की मिलावटी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. विधायकों और उनके परिजनों पर सरेआम सरेराह गोलियां बरसाई जा रही है. जब तक मुख्यमंत्री और दो-दो उपमुख्यमंत्री बिहार में प्रतिदिन 100-150 लाशें नहीं गिन लेते उन्हें नींद नहीं आती. जंगलराज के महाराजा चुप क्यों हैं.

दरअसल बिहार के सीवान जिले में सदर अस्पताल के ठीक सामने राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी के दामाद की दुकान सद्भावना मेडिकल पर बुधवार की रात अपराधियों ने फायरिंग की है. इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. काउंटर पर बैठे मालिक अजय कुमार अपराधियों की गोली का निशाना बनते बाल बाल बच गए.

गौरतलब है कि सूबे में अपराधियों के ऊपर पुलिस नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. बेखौफ अपराधी एक से बढ़कर एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इंडिगो एयर लाइंस के मैनेजर रूपेश कुमार की हत्या के महजे राजधानी पटना में 24 घण्टे भी नहीं बीते तब तक दो और हत्याएं हो गई.

Share This Article