NEWSPR डेस्क। बिहार उपचुनाव की घोषणा होने के बाद से राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है। तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव की तरह वोटरों को रिझाने के लिए गांव-गांव घूम रहे हैं। तेजस्वी यादव उपचुनाव के लिए प्रचार करने मैदान में उतर गए हैं। वो भी ठेंठ गंवई अंदाज में अपने पिता लालू यादव की तरह वोटरों को रिझाने की कर रहे हैं कोशिश कर रहें हैं।
तारापुर विधान क्षेत्र के टेटिया बम्बर प्रखंड में भुना पंचायत में प्रचार के दौरान रास्ते मे बच्चों को नहर में बंसी के माध्यम से मछली मारते देख अपने को रोक नहीं पाए और बीच रास्ते में ही अपने काफिला को रोक उन बच्चों के साथ बंसी लेकर मछली पकड़ने लगे । और तो और उनके बंसी में एक मछली फंस भी गई , पर क्या वोटर को वो फंसा पायेगें ये तो आने वाले 2 नवम्बर को ही पता चल पाएगा । तेजस्वी का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से ट्वीट किया गया है। उसमें तेजस्वी यादव मछली मार रहे हैं। ट्वीट कर लिखा गया है, “आज नीतीश कुमार जी की स्टाइल में ‘छोटी मछली’ को पकड़ा है (पर नीतीश जी की तरह जानबूझकर नहीं!), पर जब सरकार में आएंगे तो ‘बड़ी मछलियों’ अर्थात पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट ‘खिलाड़ियों’ को पकड़ेंगे.” साथ ही तेजस्वी यादव के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से भी एक ट्वीट किया गया। इसमें कई तस्वीरें साझा की गई। तेजस्वी यादव धान की लहलहाती फसल का मुआयना कर रहे हैं।