BREAKING: मुख्यमंत्री नीतीश से शाम को मिलेंगे तेजस्वी, कल ही मांग लिया था मिलने का समय, जातीय जनगणना पर हो सकता बड़ा फैसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर पटना के राजनीतिक महकमे से आ रही। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से आज शाम मिलने जा रहे। वह शाम को साढ़े चार बजे 1 अणे मार्ग आएंगे और सीएम से मुलाकात कगेंगे। बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना का मुद्दा तेजी से गरमा रहा। वहीं कल ही जनगणना को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार को 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री अपनी स्थिति को स्पष्ट कीजिए। आप जातीय जनगणना कराएंगे कि नहीं कराएंगे और कराएंगे तो कब कराएं। इसी मुद्दे को लेकर आज शाम फिर से मुख्यमंत्री से तेजस्वी मुलाकात करने आ रहे।  बता दें कि तेजस्वी का बयान था कि- मुख्यमंत्री जी से कहना चाहते हैं कि 48 से 72 घंटे के बीच आप हमको बुलाइए।

अगर आप नहीं बुलाते हैं तो हम आपसे समय मांगेंगे। इस समय सीमा में आप हमको बुलाइए और पूरी बात बताइए। अपना इरादा और मंशा बताइए कि जातीय जनगणना पर क्या करना चाहते हैं। इसी समय की बात को लेकर शायद सीएम ने तेजस्वी को मुलाकात के लिए बुलाया होगा। जिसके बाद आज शाम को वह सीएम आवास जाएंगे। बता दें कि इफ्तार पार्टी के बाद नीतीश कुमार से तेजस्वी की आज फिर मुलाकात होगी। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले ही नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं। अब कयाल लगाया जा रहा कि इस मुलाकात के क्या मायने हो सकते।

Share This Article