NEWSPR डेस्क। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को शहाबुद्दीन के बेटी की शादी समारोह में भाग लेने के लिए पटना से सिवान रवाना हुए हैं। इस दौरान उन्होंने भक्त चरण दास के बयान पर पलटवार किया। दरअसल चरण दास ने कहा था कि कि राजद अगर अपना उम्मीदवार वापस नहीं लेगी तो महागठबंधन टूट जाएगा। जिसपर तेजस्वी बोले कि हमें कुछ नहीं बोलना है हमें जो बोलना था हम पहले ही बोल चुके हैं।
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने बिजली संकट पर कहा कि हमने तो पहले ही बताया था और राज्य सरकार ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। सीएजी की रिपोर्ट में दो लाख करोड़ के खर्च का कोई हिसाब किताब नहीं होने की बात कही गई है। राज्य सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।
वहीं जेपी जयंती के अवसर पर तेज प्रताप द्वारा पदयात्रा पर उन्होंने कहा कि सभी लोग मनाते हैं और सभी लोगों को शुभकामनाएं हैं।