NEWSPR डेस्क। पटना स्थित राजद कार्यलाय में मंगलवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिस दौरान जदयू के पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधानसभा के पूर्व स्पीकर अवधेश नारायण चौधरी समेत के बड़े नेता मौजूद रहे।
वहीं तेजस्वी यादव ने कृष्ण कुमार सिंह का पार्टी में स्वागत किया और सदस्यता ग्रहण करवाई। जिसके बाद कृष्ण कुमार ने कहा कि जदयू से वह राजद में इसलिए शामिल हुए हैं क्योंकि वहां के कामकाज से वह संतुष्ट नहीं थे। वहीं अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने शिक्षा से लेकर रोजगार सहित तमाम मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा और साफ तौर पर कहा हमें मुख्यमंत्री बनने की जल्दी नहीं है लेकिन कम से कम हमारे जो फर्ज है वह तो हम पूरा करेंगे ही जो हम विपक्ष में हैं और सरकार की खामियों को दिखाएंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल किसी के साथ भेद-भाव नहीं करती है। पिछले चुनाव में हमने हर वर्ग और समुदाय को प्रतिनिधित्व देना का मौका दिया। इन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के उस उक्ति का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा की इन्सान का गोत्र जाति एवं धर्म सिर्फ और सिर्फ इन्सानियत होनी चाहिए। हम जोड़ने की बात करते है लेकिन छक्। के लोग तोड़ने की बात करते है। हम काम की बात करते है, वे लोग बेकार के बात करते है। हम सच का आईना दिखाते है, तो ये झुठ के सहारे अपने पाप को छुपाते है। इसके अलावा भी तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए उन्हें जमकर लताड़ा है।
इस अवसर पर पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, महेश्वर सिंह, पूर्व सांसद रामा सिंह, सहित अन्य नेतागण शमील थे।