तेजस्वी यादव बमके, कहा ’15 वर्ष में हज़ारों करोड़ के सत्यापित सबसे अधिक 57 घोटाले बिहार में।’

PR Desk
By PR Desk
फाइल फोटो

पटनाः बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी बढ़ने लगी है और है इस बीच पार्टियां एक-दूसरे पर वार और पलटवार भी कर रही हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर से सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

दरअसल बिहार में बाढ़ का प्रकोप है और इस दौरान तेजस्वी यादव ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है। दरअसल तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बिहार में 16 जिलों के 84 लाख लोग बाढ़ से सीधे प्रभावित। 40 लाख प्रवासी कामगार बेरोज़गार, लाखों लोग कोरोना संक्रमित, सबसे अधिक बेरोज़गारी बिहार में, सबसे ज़्यादा गंदे शहर बिहार के, सबसे ज़्यादा ग़रीबी बिहार में, 15 वर्ष में हज़ारों करोड़ के सत्यापित सबसे अधिक 57 घोटाले बिहार में।’ बता दें आपको कि इस दौरान तेजस्वी यादव ने फोटो भी शेयर की है।

Share This Article