NEWSPR डेस्क। जातीय जनगणना के मामले पर एक बार फिर से बिहार में माहौल गर्म है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साफ कहा है की देश के 80 से 90 परसेंट लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो और आज शाम इस पर महा गठबंधन के दलों के बीच में चर्चा भी की जाएगी। साथ ही साथ किसानों के मुद्दे पर जो भारत बंद का आयोजन है, इसके बारे में भी चर्चा होगी। तेजस्वी ने यह भी कहा की समान विचारधारा वाले जो दल हैं देश में उन तमाम दलों को जातीय जनगणना के मामले को लेकर वह चिट्ठी लिखेंगे और उनसे समर्थन की अपील करेंगे।