तेजस्वी यादव ने पैरालम्पिक खिलाड़ियों को दी बधाई, बिहार में बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना

Patna Desk
Patna: RJD leader Tejashwi Yadav addresses a press conference in Patna on Sep 27, 2020. (Photo: IANS)

NEWSPR डेस्क। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने टोक्यो पैरालम्पिक में भारत का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है। साथ ही बीते दिनों बिहार में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने की बात को लेकर कड़ी टिप्पणी की है।

टोक्यो पैरालम्पिक खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह दिल की गहराई से उन्हें मुबारकबाद देता हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं। खिलाड़ी सुमित अंतिल एवम अवनि लेखरा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं भाला फेंक मे  देवेंद्र झाझड़िया ने रजत पदक, चक्का फेंक मे योगेश कुथुनियाँ, सुंदर गुर्जर ने भला फेंक मे कांस्य पदक पदक की जीत पर भी बधाई दी।

इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते एक साल में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए है। NDA सरकार का 19 लाख नौकरियां/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ। उन्होंने राज्य सरकार पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के झूठे वादों ने आपके वर्तमान और भविष्य को बर्बाद कर दिया है। बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हम आपके हक़ों के लिए लड़ते रहेंगे। हमारे लिए सरकार से अधिक महत्वपूर्ण जनसरोकार है।

Share This Article