जातीय जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष का ऐलान, 72 घंटे में सरकार ने नहीं किया कुछ, तो विपक्ष लेगी बड़ा एक्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बिहार सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी महंगाई बढ़ते जा रही लेकिन सरकार को जातिवाद और भ्रम फैलाकर बिहार को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।असल मुद्दा छोड़कर जहर फैलाने का काम किया जा रहा है राज्य सरकार चाहे तो अपने बलबूते जातीय जनगणना करा सकती है।

वही तेजस्वी ने कहा कि अगर जातीय जनगणना बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दे पर बिहार सरकार अगर कुछ निर्णय नहीं ले सकती है। तो राजद की तरफ से जनता के मुद्दा को लेकर हम सड़क पर उतरेंगे और पैदल मार्च करेंगे। हम अपनी पार्टी का रंग रूप तैयार कर रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार से मिलने का भी टाइम लिया जाएगा अगर 48 से 72 घंटे में कुछ नहीं होता है तो विपक्ष बड़ा एक्शन ले सकती हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा है इस चेहरे का क्या काम है। कुछ निर्णय नहीं ले सकते हैं तो यह नीतीश कुमार साहब कह दे हम अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। बीपीएससी पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्र-छात्राएं परेशान होकर आते हैं। परीक्षा देने एक जगह से दूसरी जगह जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना कर सकते हैं राज्य सरकार को मुआवजे के तौर पर ₹5 हजार देनी चाहिए जिन छात्राओं को समस्या हुआ है।

Share This Article