बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर में चुनावी तैयारी में जुट गई हैं। तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में महागठबंधन में रार अब भी जारी है। जिसको लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक महागठबंधन की बिगड़ती स्थिति को ठीक करने के लिए हम से लेकर कांग्रेस तक सभी अपने-अपने स्तर से कोशिशों में जुटे हुए हैं। जिसको लेकर दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल।
वहीं जहां एक तरफ शक्ति सिंह गोहिल के बिहार आने की सूचना के बाद राजनीति गलियारे में सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। वहीं आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में पहुंच कर नेताओं के साथ लगभग एक घंटे तक बैठक की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आलोक मेहता, देव मुनि यादव सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे हैं।
वहीं बैठक में शामिल होने गए राजद नेता आलोक सिंह ने NEWS PR को बताया कि कोरोना के साथ बिहार में अब बाढ़ को लेकर भी सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है। लोग बाढ़ प्रभावित इलाकों में भूखे मर रहे हैं और सरकार उद्घाटन और शिलान्यास में व्यस्त हैं।