तेजस्वी यादव की जगदानंद से हुई मुलाकात, राबड़ी आवास पहुंचे थे राजद प्रदेश अध्यक्ष

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कई दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं जा रहे हैं। 15 अगस्त को भी उन्होंने पार्टी कार्यालय में झंडा नहीं फहराया था। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह तेजप्रताप यादव की ओर से दिए जा रहे बयानों से आहत हैं। लेकिन आज वो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के लिए राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पहुंचे। वहां तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह की मुलाकात हुई है। इस बीच कयासों का सिलसिला भी भी शुरू हो गया है। काफी लम्बे इंतजार के बाद वे मिले हैं।

जगदानंद सिंह की नाराजगी पर तेजस्वी यादव अक्सर बोलने से बचते आ रहे थे। हालांकि मंगलवार को सामने आकर उन्होंने खुलकर जवाब दिया था। तेजस्वी यादव ने सीधे शब्दों में कहा था कि जगदानंद सिंह किसी से कहें है क्या कि वो नाराज हैं? नाराजगी है तो प्रकट होनी चाहिए। यह सब मीडिया की कल्पना है।

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यालय में ध्वजारोहण किया था। इस मौके पर पार्टी से जुड़े कई विधायक और नेता नजर आए थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे थे। इससे यह जाहिर है कि आरजेडी में अंदरूनी कलह जैसी स्थिति जारी है।

बता दें कि, लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के रवैये को लेकर जगदानंद सिंह काफी नाराज हैं। आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर भी तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से जगदानंद सिंह पर तंज कसा था। तेजप्रताप ने हाल ही में हुए छात्र आरजेडी की बैठक यहां तक कह दिया था कि जगदानंद सिंह हर जीच में सिस्टम चलाने लगते हैं। उन्होंने हिटलर शब्द का भी इस्तेमाल कर दिया था। अब ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या जगदानंद सिंह आरजेडी से दूरी बना रहे हैं? या फिर तेजप्रताप के बयानों से वह आहत हैं?

Share This Article