News PR Live
आवाज जनता की

चुनाव टिकट के बदले 5 करोड़ लेने के आरोप पर तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- Any टॉम डिक हैरी कुछ भी बोला उसपर हमको कुछ नहीं बोलना, पैसे के बारे में उन्हीं से पूछिए

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में टिकट देने के बदले 5 करोड़ रुपये लेने के गंभीर आरोप पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “Any Tom, Dick and Harry अगर कोई केस या मुकदमा करता है तो इसपर हमको ज्यादा कुछ कहना ही नहीं है। उनको ही आप पूछिए कि इतना पैसा आया कहां से। उन्होंने कहा कि इन आरोप की बारिकी से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो दोषी है उस पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। आरोप यदि झूठा साबित हुआ तो झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले पर भी एक्शन होना चाहिए।

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दें कि पिछले महीने पहले कांग्रेस नेता और अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजेएम की अदालत में एक परिवाद पत्र दायर किया था। जिसमें संजीव सिंह ने लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मीसा यादव समेत अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। इन पर आरोप था कि लोकसभा चुनाव में टिकट देने के बदले इन लोगों ने 5 करोड़ रुपये लिए हैं। इसे लेकर तेजस्वी और लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती के अलावा बिहार के अन्य बड़े नेताओं समेत 6 लोगों पर पटना के कोतवाली थाना में केस किया गया है।

तेजस्वी यादव अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि “बिहार विधानसभा चुनाव के समय मेरे ऊपर मर्डर का आरोप लगाया गया था जिसका केस भी दर्ज हुआ था। हम तो पिछली बार बिहार के मुख्यमंत्री के भी कैंडिडेट थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.