NEWSPR डेस्क। बिहार चुनाव के बाद तमाम पार्टियाँ अपने दल के साथ बैठक करती हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच राबड़ी आवास पर महागठबंधन की आज बैठक हुई हैं और महाघठबंधन के बैठक से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव में विश्वसनीयता को लेकर बड़ा सवाल उठाते हुएमतगणना रिकाउंटिंग की मांग की है साथ ही ये भी आरोप लगाया कि उन्हें कम से कम 20 सीटों पर जानबूझकर हरवाया गया है.
पटना में महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव में काफी आक्रोश दिखें. उन्होंने पोस्टल बैलेट रद्द किये जाने को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है. प्रेस कांफ्रेंस के बाद अपने उठाये हुए सवाल पर तेजस्वी यादव ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फ़ोन पर बात की और मतगणना में हुई गड़बड़ी की बात कही। उन्होंने बताया की बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें जबरन हराया गया हैं। जिस पर ममता बैनर्जी ने उन्हें लड़ाई जारी रखने की सलाह दी. उन्होंने तेजस्वी से कहा की आपको हार नहीं मानना हैं और लड़ाई जारी रखनी हैं।
आपको बता दे की परिणाम के घोषणा के पहले तमाम मीडिया हाउस के एग्जिट पोल के अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा था की इस बार तेजस्वी यादव की ही जीत होगी। जिसके बाद परिणाम कुछ और ही निकला और आरजेडी को पीछे छोड़ NDA ने भरी बहुमत के साथ जीत अपने नाम कर ली।