तेजस्वी यादव का सरकार पर वार, कहा- किसान यूरिया खाद के लिए दिन-रात जगे लाइन में लगे रहते, डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई रहती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने किसानों की समस्या पर बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में क्यों सो रही है। खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते है और सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही।

वहीं बिहार में कालाबाजारी चरम पर है। बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। एनडीए सरकार में एमएसपी तो कभी मिलता ही नहीं। अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 40 सीटों में में से 39 सीट जीतने वाली डबल इंजन सरकार द्वारा किसानों को समय पर खाद भी उपलब्ध नहीं करा पाना नीतीश सरकार की घोर विफलता और निकम्मेपन का जीता जागता उदाहरण है।

Share This Article