NEWSPR डेस्क। नालंदा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को बिहार शरीफ सोगरा कॉलेज मैदान पहुंचे। जहां उन्हें एमएलसी उम्मीदवार वीरमणि यादव के पक्ष में जनप्रतिनिधियों से वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार आज तक विशेष राज्य का दर्जा के मांग पर सिर्फ लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।
नीतीश कुमार यह तय कर लें कि विशेष राज्य का दर्जा किस से मांग रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को आखिर यह क्यों कहना पड़ रहा है कि नीति आयोग पिछड़ा आयोग ने बिहार को पिछड़ा बता दिया, इसलिए केंद्र सरकार से लगातार नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यह स्पष्ट कर लें कि आखिर में वह विशेष राज्य का दर्जा किस से मांग रहे हैं केंद्र सरकार या फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक ऐसी घटना घटी, जो उनके कार्यकाल का एक इतिहास बन चुका है। नीतीश कुमार ने विधानसभा की मर्यादा को भी तार-तार करने का काम किया है।
आज तक विधानसभा में किसी ने ऐसा नहीं देखा होगा कि खुद मुख्यमंत्री ने विधानसभा स्पीकर के साथ अभद्र व्यवहार किया। हर बात पर नीतीश कुमार को गुस्सा आखिर क्यों आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह सरकार नहीं बल्कि सर्कस है क्योंकि एनडीए गठबंधन में शामिल ही एक दूसरे के ऊपर खींचतान कर रहे हैं। यह सरकार बिल्कुल सर कब की तरह चल रही है ऐसा सर्कस चल रहा है की विधानसभा में स्पीकर खुद कहते हैं कि हमारा दरोगा डीएसपी नहीं सुनता।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा