पटना में फिर नीतीश कुमार पर गरजे तेजस्वी यादव, अब कह दी ये बड़ी बात

Sanjeev Shrivastava

पटनाः प्रदेश कार्यालय में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों और ज़िला अध्यक्षों की बैठक को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू जी ने गरीब, अभिवंचित,दलित, अदिबासी, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े, अल्पसंख्यक समाज को सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया था, मैं उनके आशिर्वाद से इन वर्गों को आर्थिक न्याय दिलाने का काम करूँगा।

उन्होंने कहा कि राजद मात्र माई समीकरण की पार्टी नहीं है ये तो सभी वर्ग, जाति, धर्म की पार्टी है। यहां पर सब को सम्मान, आदर मिलने के साथ साथ पार्टी एवम सत्ता मे भागीदारी दी जाती है। लालू जी ने समाज के सभी वर्ग, जाति को विधानसभा एवम विधान परिषद में प्रतिनिधित्व दिया। राजद तो A टू Z की पार्टी है। साज़िश के तहत राजद को किसी विशेष जाती की पार्टी कह कर बदनाम किया गया है। लालू जी ने कभी भी अपनी नीति और विचार धारा से समझौता नहीं किया। गरीब, अभिवंचित, पिछड़े को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयाश किया। पिछड़े, अत्यंत पिछड़े को उन्होंने समुचित प्रतिनिधित्व दिया। ये बातें आज राजद प्रदेश कार्यालय मे राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश अधिकारी एवम ज़िला अध्यक्ष की बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कही।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आपने यदि मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैं उनको जिन्हें प्रतिनिधित्व (जातियों) का आज तक अवसर नहीं मिला है। उन्हें खोज कर देश के सबसे बड़े पंचायत मे भेजूंगा। आपकी लड़ाई लालू जी और राजद लड़ रही है। राजद ने दल के अंदर भी आरक्षण की व्यवस्था की है। कोरोना काल में जब कोई नेता घर से निकल नहीं रहा है वैसे समय में भी राजद के सिपाहियों ने जनता की सेवा से पीछे नहीं हटे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रवासी मजदूरों को अपने अपने घर लेन के लिये गुहार लगाई और उन्हें घर पहुचने में मदद की। एक लाख से अधिक मजदूरों को राशन पहुंचाया। लालू रसोई चला कर लाखों गरीबों के लिये भोजन की व्यवस्था की। माननीय मुख्यमंत्री जी मजदूरों को आने नहीं देना चाह रहे थे। मुख्यमंत्री ने पुलिस महकमे से मजदूरों के लिये अपमान जनक चिट्ठी निकलवाई। राजद के विरोध के बाद वो चिट्ठी वापस हुई।उन्हों ने कहा कि सरकार वोह होती है जो लोगों के दुख दर्द मे काम आए। मुख्यमंत्री जी की चिंता मात्र कुर्सी बचाने की है।

Share This Article