रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- हमारा सौभागय वह हम सबके नेता रहे, नीतीश के न आने पर कहा- बड़े हैं बुजुर्ग हैं उनका व्यक्तिगत फैसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। पटना स्थित रामविलास पासवान के आवास पर पहुंचकर उन्होंने पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बिहार नहीं पूरे देश के बड़े नेता हैं। उनका स्वभाव मिलनसार रहा है और शायद ही ऐसे महापुरुष हमलोग को जुग -जुग में मिलते हैं।

इस बात की हमेशा खुशी रहेगी कि वह हम सभी के नेता रहे हैं। उनके साथ काम करने का सौभाग्य रहा। तेजस्वी ने कहा की कुछ भी कहिए ये विश्वाश नहीं होता कि आज वह हमलोग के बीच मे नहीं है। हमलोग ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिजन परिवार और चिराग पासवान को बल मिले।

वहीं बरखी कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री को चिराग पासवान के आवास नहीं पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने कहा की ये उनका व्यक्तिगत फैसला है। कोई जबरदस्ती तो कर नहीं सकता लेकिन वह हम से भी बड़े हैं। चिराग से भी बड़े हैं, बुजुर्ग हैं।15 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं। मुख्यमंत्री को शिष्टाचार दिखना चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज श्रद्धांजलि दी है। तेजस्वी यादव ने कहा की इस पर हम राजनीति नहीं करना चाहते यह उनका व्यक्तिगत फैसला है।

Share This Article