तेजस्वी यादव को चुना गया महागठबंधन का नेता, विधायकों ने लगाईं मुहर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव की जंग खत्म हो चुकी हैं और परिणाम की घोषणा भी हो चुकी हैं। NDA भारी बहुमत के साथ बिहार में अपनी सरकार बनाने में सफल रही। चुनावी जंग के बाद हर पार्टी नई नई रणनितियाँ बनाने को लेकर दल की बैठक कर रही हैं। आज सुबह 10 बजे ही राजद के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू हुई। जिसमें आगे की रणनीति बनाई गई।

इस बीच राबड़ी आवास पर ही महागठबंधन की बैठक शुरू हुई, जिसमें 110 विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के साथ-साथ महागठबंधन का नेता भी चुना लिया और तेजस्वी के नाम पर मुहर लगा दी। इस बैठक में राजद के साथ कांग्रेस और वामदल के विधायक भी मौजूद थे।

राबड़ी आवास पर हो रही इस बैठक में राजद नेताओं के साथ-साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, बिहार प्रभारी सचिव विरेंद्र सिंह राठौर भी शामिल रहे। इससे पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की पटना स्थित पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी बैठक हुई।

बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मंत्रणा की। बैठक के दौरान नेताओं के चेहरे पर कम सीटों के कारण सरकार नहीं बना पाने का मलाल साफ तौर पर दिख रहा था।

 

 

Share This Article