NEWSPR डेस्क। रामनवमी के अवसर पर पूरा पटना राजद के नए पोस्टर से पटा है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष की बीवी रेचल उर्फ राजश्री यादव नजर आ रही। इस पोस्टर में खास ये है कि तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल के साथ शहरवासियों को शुभकामानाएं दे रहे। उनकी बड़ी बड़ी तस्वीर इसमें लगी है। हालांकि पोस्टर में कहीं भी राबड़ी और तेज प्रताप नजर नहीं आ रहे। बता दें कि एमएलसी प्रत्याशी अनिल सम्राट ने ये पोस्टर लगवाईं है। जिसमें पोस्टर तेजस्वी और रेचल की बड़ी तस्वीर लोगों को आकर्षित कर रही।
इसके साथ रेचल की राजनीति में एंट्री के भी चर्चे हो रही। हालांकि पहले भी लालू-राबड़ी का परिवार तरह-तरह के पोस्टरों के कारण चर्चा में बना रहा है। बता दें कि जिस अनिल सम्राट ने ये पोस्टर लगवाया है। उनको तेजस्वी ने विधान परिषद के चुनाव में आरा-बक्सर क्षेत्र से राजद का प्रत्याशी बनाया था। चुनाव तो नहीं जीत लेकिन तेजस्वी की निकटता बनाए रखने के लिए पोस्टर का सहारा लिया है।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी पिछले साल दिल्ली में राजश्री के साथ बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई थी। इस शादी में पारिवार वालों के अलावा बेहद ही कम मेहमानों को न्यौता दिया गया था। वहीं पोस्टर को लेकर राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी को ऐसे किसी पोस्टर की जानकारी नहीं है। यह पार्टी के भी संज्ञान में भी नहीं है। वह कुछ नहीं कह सकते।