NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज नीतीश सरकार के कार्यालय को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि वह नीतीश सरकार के कार्यों के खिलाफ ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। इसके साथ ही वह 5 जून को उनके कार्यों की पोल खोलेते हुए रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। तेजस्वी ने आज कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश के कार्यकाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बहुत ज्यादा है। हर चार घंटे में हत्या हो रही। पांच घंटे में बलात्कार हो रहे। सरकार इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने 5 जून को संपुर्ण क्रांति दिवस पर नीतीश सरकार के रिपोर्ट कार्ड जारी करने का ऐलान किया।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे में फेल है। बेरोजगारी का आलम यह है कि हर जगह बेरोजगार दिख रहे। बिहार में हर दिन हर घंटे हत्या और लूट हो रही है। सरकार के पास न नीतिः है न नियति है। केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ में बनायेगे रणनीति और ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। इस मुहिम में सभी विपक्षी लोग को न्योता देंगे और सभी लोग साथ आएं।