बहुत जल्द बिहार के मुख्यमंत्री होंगे तेजस्वी यादव!

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. तेजस्वी यादव भी बिहार के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. खबर ये भी है कि वीआईपी के दो विधायक राजद के संपर्क में हैं. ओवैसी से भी संपर्क साधने की कवायद तेज है. राजद के बाहुबली विधायक भी तेजस्वी को खुश करने के लिए जदयू विधायकों को लामबंद करने के लिए घर-घर जाकर बैठकें और संपर्क कर रहे हैं.

बिहार अभी ‘खुला’ हुआ है:-

आरजेडी के कद्दावर नेता मनोज झा ने ट्वीट कर कहा है कि जनता जनार्दन के ‘फैसले’ और प्रशासन द्वारा जारी ‘नतीजों’ के बीच के फासले को समझने के लिए ज़रूरी है कि ‘जनादेश प्रबंधन’ की अदभुत कला को समझा जाये. ये कला सबको उपलब्ध नहीं है इसलिए बिहार के युवा, संविदा कर्मी, नियोजित शिक्षक स्तब्ध है. बिहार अभी ‘खुला’ हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन इंतज़ार कीजिए 40 सीट लाकर के जनता द्वारा खारिज कर देने के बाद अगर कोई व्यक्ति विशेष मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है तो ये ख्वाब बिहार को नहीं पच रहा.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी को लेकर संस्पेंस बरकरार:- 

तो वही दूसरी ओर नीतीश कुमार ने राज्य पाल से मिलकर सरकार बनाने की दावेदारी पेश कर दी है. सोमवार को साढ़े चार बजे शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. हलांकि डिप्टी सीएम सुशील मोदी को लेकर संस्पेंस बरकरार है. सुशील मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे या नहीं अभी तय नहीं हुआ है.

 

chandrmohan 

Share This Article