NEWSPR डेस्क। दीपावली का त्यौहार खत्म हो चूका हैं और महापर्व छठ की आज से शुरुआत हो गयी है. बिहार सरकार ने कोरोना काल में हो रहे छठ पूजा की व्यवस्था को लेकर अपनी कमर कस ली हैं। हर कोई छठ पूजा को लेकर काफी उत्सुक हैं वही इस महान पर्व को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, महागठबंधन नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने राज्य एवं देश वासियों को छठ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
उन्होंने कहा है कि इस महान त्योहार को कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मिल जुल कर मनाएं। यह पर्व कठिन अनुष्ठानों एवं अनुशासन का है. छठ व्रतियों को पूरी आस्था एवम पवित्रता के साथ छठ पर्व के अनुष्ठानों को करने में लोग सहयोग करें।
इसके अलावा उन्होंने ईश्वर से कामना कि की भगवान भास्कर की कृपा हम सब पर बनी रहे। देश, दुनिया में अमन, शांति और सम्रद्धि बनी रहे. छठव्रतियों की कामनाएं पूरी हो, हर घर में सुख, शांति, सम्रद्धि का वास हो.
वहीं तेजस्वी यादव ने छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि जब वे घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण के लिये जाएं तो पूरी सवधानी बरतें, खतरनाक घाटों पर न जाएं और सरकार द्वारा जारी हुए गाइडलाइन्स को निभाए और संक्रमण से खुद को बचाएं।