News PR Live
आवाज जनता की

परशुराम जयंती: भूमिहार-ब्राह्मण के लिए तेजस्वी का संदेश, कहा- ये दही चूड़ा सानने का वक्त, आप हमारा साथ दें तो जीत निश्चित

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। आज परशुराम जयंती पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से पटना के बापू सभागार में परशुराम जयंती मनाई गई। इस दौरान भूमिहार-ब्राह्मण समाज मे एकता दिखाई। बता दें कि सभागार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। तेजस्वी ने कहा कि परशुराम जयंती में वोट की राजनीति के लिए नहीं आया हूं। केवल आप लोगों का विश्वास जीतने आया हूं, आप लोगों का साथ चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और अचानक से सुधरते भी नहीं। कौन सा ऐसा धर्म है या कौन सी ऐसी जाती है जहां पर बेरोजगारी नहीं है। आप लोगों का समाज पढा लिखा है। बुद्धिजीवी है। अगर आप लोग चाह लीजिएगा, बेड़ा उठा लीजिएगा तो महंगाई भी खत्म होगी और बेरोजगारी भी।

- Sponsored -

- Sponsored -

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम A टू Z की पार्टी हैं। आप हमारा साथ देंगे तो हम भी सम्मान देने में पीछे नहीं हटेंगे। हम और आप अगर मिल जाएं तो कोई माय के लाल हमको नहीं हरा सकता है और अब वक्त आ गया है दही चूड़ा सानने का। अगर कभी कोई बात हुई हो तो भूलकर एक हो जाएं।

बता दें कि प्रदेश के सभी 38 जिलों से हजारों की संख्या में ब्रह्मर्षि बापू सभागार में जुटे। इस आयोजन की शुरुआत में मंगलवार को 10 बजे राजवंशी नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बैंड बाजे, हाथी घोड़ा के साथ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में पहुंचा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.