NEWSPR डेस्क। महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव का गया में हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दिए जाने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया. जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एहतियातन हेलिकॉप्टर को हरिदास सेमिनरी में लैंड करने की अनुमति नहीं दी. तेजस्वी यादव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नेता के समर्थन में जनसभा करने वाले थे.
डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि हरिदास सेमिनरी से गांधी मैदान की दूरी आधा किलोमीटर से भी कम है. चूंकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है और उनका हेलिकॉप्टर गांधी मैदान में उतरना पूर्व से तय है.
ऐसे में तमाम तकनीकी जरूरी चीजों को देखते हुए तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर को लैंड करने की अनुमति नहीं दी गयी है. वह चाहें तो गया एयरपोर्ट पर उतर अपने कार्यक्रम में शरीक हो सकते हैं. एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर के लैंड करने के लिए सभी को अनुमति दी जा रही है.
बता दें कि तेजस्वी यादव का कार्यक्रम शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे गया के टाउन हॉल में प्रस्तावित था. वह नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथा उर्फ मोहन श्रीवास्तव की ओर से आयोजित सभा को संबोधित करने आ रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गया के गांधी मैदान में सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. दोपहर 12:20 पर सभा को संबोधित करेंगे. हालांकि पीएम सुबह नौ बजे ही गया के एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर वह सासाराम के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वह भागलपुर में सभा संबोधित करेंगे.
भागलपुर में सभा को संबोधित करने के बाद वह फिर गया एयरपोर्ट पर उतरेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री के दिन भर के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर को हरिदास सेमिनरी में लैंड करने की अनुमति नहीं दी है. यही वजह है कि तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.